News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : केजरीवाल ने गुजरात में AAP के सीएम उम्मीदवार को लेकर जनता से मांगी राय


अहमदाबाद, । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के अंत में होने वाले आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कमर कस ली है। आप के मुखिया केजरीवाल इन दिनों पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान (Bhagwant Mann)  के साथ गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेने में व्‍यस्‍त हैं।

केजरीवाल का दावा गुजरात में चल रही है बदलाव की आंधी

आज सुबह एक संवाददाता सम्‍मेलन में भाग लेते हुए उन्‍होंने गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होना चाहिए इस सवाल पर जनता की राय मांगी। आप के मुखिया केजरीवाल ने कहा, ‘इस वक्‍त पूरे गुजरात के अंदर बदलाव की आंधी चल रही है। भाजपा (Bhartiya Janta Party) ने यहां 27 साल शासन किया और इस दरमियान इनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं है।’

भाजपा के पास भविष्‍य के लिए नहीं कोई एजेंडा: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार अभियान इन दिनों अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी को भला-बुरा कहने में केंद्रित है। इनके पास भविष्‍य के लिए भी कोई एजेंडा नहीं है।

गुजरात में आप की चर्चा: केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता इस वक्‍त महंगाई और बेरोजगारी से सबसे ज्‍यादा त्रस्‍त है और गुजरात में महंगाई और बेरोजगारी इस वक्‍त पूरे देश में सबसे ज्‍यादा है। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि आप ने दिल्‍ली और पंजाब में खूब काम किया है, महंगाई से राहत दिला रही है, यहां बिजली मुफ्त है, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है, सबका मुफ्त में इलाज कराया जा रहा है, महिलाओं को एक-एक हजार रुपये महीना और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया गया है।

भाजपा फैसले से पहले जनता से नहीं लेती राय: केजरीवाल

आप मुखिया कहते हैं, ‘ये सारी बातें अपने आप पूरे गुजरात में फैल चुकी हैं। लोग बदलाव चाह रहे हैं। उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्‍य में जनता से पूछे बगैर किसी को मुख्‍यमंत्री के पद से हटाया जाता है, तो किसी को मुख्‍यमंत्री बना दिया जाता है। पहले विजय रुपाणी (Vijay Rupani) को पद से हटाया गया, फिर भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को सीएम बनाया गया और इन सबमें पार्टी ने जनता की राय नहीं ली।’

जनता दें राय- कौन बनेगा गुजरात का अगला सीएम

वह कहते हैं, ‘हालांकि हमारी पार्टी ऐसा नहीं करती है क्‍योंकि जनतंत्र में जनता तय करती है कि मुख्‍यमंत्री कौन होगा। हम जनता से पूछके तय करते हैं कि आप किसे मुख्‍यमंत्री बनाना चाहते हैं। हम गुजरात की जनता से पूछ रहे हैं कि आप बताइए कि गुजरात में सीएम पद के लिए पार्टी की तरफ से खड़ा कौन सा उम्‍मीदवार राज्‍य का मुख्‍यमंत्री होगा।’

केजरीवाल ने कहा, ‘हम जनता की राय जानने के लिए एक नंबर जारी कर रहे हैं- 6357000360, इस पर जनता व्‍हाट्स एप मैसेज, वायस मैसेज या मैसेज कर सकती है। इसी के साथ एक ईमेल जारी कर रहे हैं- aapnocm@gmail.com. इनके जरिए आप हमें अपना राय दे सकते हैं कि पार्टी का अगला उम्‍मीदवार कौन होगा।’