News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : बनासकांठा में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, अंबाजी मंदिर में की पूजा- अर्चना


बनासकांठा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं। वो आज (30 अक्टूबर) गुजरात के बनासकांठा पहुंचे। वहां पर उन्होंने एक रोड शो कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसके बाद पीएम मोदी ने बनासकांठा में मौजूद अंबाजी मंदिर में पूजा- अर्चना की। पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मंदिर में मौजूद थे।

5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

अंबाजी में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह के लिए मेहसाणा के खेरालू तालुका के दाभोड़ा गांव के लिए रवाना हुए। यहां वो 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे, गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GRIDE), राज्य जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग, सड़क और भवन और शहरी विकास विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित हैं।

पीएम मोदी कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री केवडिया भी जाएंगे जहां वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद पीएम आरंभ 5.0 कार्यक्रम में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।

31 अक्टूबर को नर्मदा जिले का पीएम करेंगे दौरा

 

 

भाजपा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका के दाभोड़ा गांव में 4,778 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे। 31 अक्टूबर को पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिले में होंगे।