Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat: ATS ने सूरत में पकड़ी 20 करोड़ रुपये की ड्रग्स, कच्चा माल भी जब्त; 2 लोग गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान ATS ने 20 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स और कच्चा माल जब्त किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एटीएस के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि एटीएस की एक टीम ने एक विशेष सूचना के आधार पर बुधवार रात सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक औद्योगिक शेड पर छापा मारा और एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) तथा प्रतिबंधित पदार्थ बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल बरामद किया, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जोशी ने कहा, हमने मौके से करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं और कच्चा माल बरामद किया है। शेड के अंदर मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। यूनिट को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

पहले भी 230 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन हुई थी जब्त

इससे पहले 28 अप्रैल 2024 को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात और पड़ोसी राजस्थान में चार दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर छापेमारी की थी। उस छापेमारी में 230 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (सिंथेटिक उत्तेजक दवा) जब्त की गई थी। उन्होंने इस रैकेट में शामिल होने के लिए तेरह लोगों को गिरफ्तार भी किया था।