डेरा बाबा नानक। बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा से संदिग्ध पदार्थ से भरी हुई चार बोतलों को बरामद किया गया है। हालांकि इससे पहले ड्रोन की आवाज भी सुनाई दी गई थी। जिसके बाद बीएसएफ ने सर्च के दौरान छिपाकर रखी हुई चार बोतलें बरामद की गई।
ड्रोन की आवाज सुनने के बाद सर्च के दौरान हुई बरामदगी
जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 73 बटालियन की बीओपी धर्म प्रकाश पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की रात को कंटीली तार के दूसरी तरफ ड्रोन की आवाज सुनने के बाद मंगलवार सुबह जब इलाके की तलाशी ली गई तो संदिग्ध पदार्थ से भरी चार बोतलें बरामद की गई।
बता दें कि, इन बोतलों पर पाकिस्तान की मुहरल गी हुई थी, जो कि रावी दरिया के किनारे जमीन पर में छिपाकर रखी हुई थी। डीआईजी ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि पाकिस्तान की साजिश क्या थी और बोतलों में किया छिपाकर रखा गया था।
बॉर्डर पर हिंसा करने वाले 10 प्रदर्शनकारियों की पहचान
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर 52/53 चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर हिंसा करने वाले 10 और प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने पहचान की है। इससे पहले भी पुलिस ने 10 प्रदर्शनकारियों की पहचान कर फोटो जारी किया था। अब हिंसा में शामिल कुल 20 प्रदर्शनकारियों की पहचान पुलिस कर चुकी है।
इनके बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रूपये का इनाम भी है। इन प्रदर्शनकारियों की सूचना देने के लिए पुलिस ने अधिकारिक ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इनकी पहचान बताने वाले की पहचान पुलिस गुप्त रखेगी।
ट्रैक्टर से बैरिकेड को मारी थी टक्कर
चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सोमवार को दूसरी बार जारी 10 प्रदर्शनकारियों में मुख्य तौर पर पटियाला के रहने वाले जगसीर सिंह उर्फ जंग सिंह, सतनाम और भगवंत सिंह का नाम शामिल है। जबकि इसमें पहले वाली लिस्ट में हरदीप सिंह बरार, हरमंदीप सिंह तूफान, सतवंत सिंह संधू और उदयवीर सिंह का नाम था।
पुलिस पर जानलेवा हमला, हथियार लूटे..चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार 8 फरवरी को प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड को टक्कर मार जबरन घुस गए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गडासी तलवार और वरचे से जानलेवा हमला किया था। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के हैंड गन सहित गाड़ियों से अन्य सामान लूटने की भी धारा दर्ज है। हालांकि, अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला