News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Gyanvapi Masjid Case : शिवलिंग के कार्बन डेटिंग को लेकर आ सकता है फैसला, अदालत में गहमागहमी


वाराणसी,  : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत एक अहम मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकती है। दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष पूजन अर्चन की मांग करता रहा है। ऐसे में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर अदालत में पूर्व में ही सुनवाई चल रही थी। जिसपर दोनों पक्षों की ओर से जिरह पूरी हो चुकी थी। अब इस मामले में अदालत फैसला सुना सकती है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में आज अपना फैसला सुना सकती है।

अदालत में सुबह से ही इस मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा। सुबह अदालत खुलने के साथ ही सभी पक्षों ने अपने वकीलों के साथ बैठक कर अदालत के संभावित फैसले को लेकर  मंथन भी किया। वहीं दोपहर दो बजे मामले में फैसला आने की संभावना के बीच परिसर में सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई।

 

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर जहां अदालत में मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्‍वारा होने की जानकारी दी थी तो वहीं दूसरी ओर हिंदू पक्ष ने इसे शिवलिंग बताते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिक्षेत्र में शिवलिंग को आदि विश्‍वेश्‍वर महादेव बताते हुए पूजन अर्चन करने की मांग की थी। इस प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से प्राप्‍त शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग की गई थी। कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर हिंदू पक्ष में भी आपसी सहमति नहीं होने के बाद भी प्राप्‍त शिवलिंग की आयु मापने और उसके पूजन की मांग को लेकर अदालत में दोनों पक्षों की ओर से जिरह पूरी हो चुकी थी।

 

शुक्रवार को अदालत ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में प्राप्‍त शिवलिंग को लेकर कोई फैसला सुना सकती है। इस बाबत अदालत में फैसले को लेकर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। वहीं फैसले की उम्‍मीद में सुरक्षा बलों की भी तैनाती अदालत परिसर और आसपास की गई है। अदालत से ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर फैसला आने की उम्‍मीद में हिंदू पक्ष की ओर से भी इस प्रकरण को लेकर अपने वकीलों के साथ बैठक कर सुबह परिसर में मंथन किया गया। अदालत से फैसला आने के बाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष इस मामले में अपनी राय सामने रखेंगे।