Latest News पटना बिहार

HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा- वो राम के साथ-साथ किसी भगवान को नहीं मानते


  • पटना। बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन में एनडीए की तरफ से पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन रान मांझी ने एक बार फिर भगवान श्रीराम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो राम के साथ-साथ किसी भी भगवान को नहीं मानते, ना ही किसी मूर्ति पूजा में विश्वास रखते हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि वो किसी मूर्ति की पूजा नहीं करते हैं और न ही उस पूजा में विश्वास रखते हैं। वो केवल प्रकृति की पूजा करते हैं।

हालांकि जीतन राम मांझी ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि एनडीए में रहते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में वो राम के नाम पर वोट मांगने जाएंगे या नहीं। मांझी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और उसे आने वाले समय पर छोड़ने की बात कहकर बढ़ गए। इसके अलावा जीतन राम मांझी ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत को सरकार से बात कर आंदोलन खत्म करना चाहिए। इतने लंबे समय तक आंदोलन के नाम पर सड़कों को जाम करना उचित नहीं है। इस मामले पर अदालत ने भी अपनी नाराजगी जताई है।