News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana: मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये; सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी


चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Sunita Kejriwal in Haryana) की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हरियाणा दौरे पर हैं। आप सुप्रीमो की पत्नी हरियाणा वालों को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी पेश की।

पंचकूला में अरविंद केजरीवाल कि पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा पहुंचे। हरियाणा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के लिए केजरीवाल की 5G गारंटी लॉन्‍च की।

पहली गारंटी : मुफ्त और 24 घंटे बिजली

दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।

दूसरी गारंटी : सबको अच्छा और फ्री इलाज

दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।

तीसरी गारंटी : अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा

दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।

4 चौथी गारंटी : सभी माताओं-बहनों को हर महीने ₹1000

सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हज़ार रुपये देंगे।

पांचवी गारंटी : हर युवा को रोजगार

हर बेरोज़गार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया।

पंचकूला के टाउनहॉल में बैठक

हरियाणा के पंचकूला में एक टाउनहॉल बैठक में सुनीता केजरीवाल आप की गारंटी की घोषणा की। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी संबंधित मामले में न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।