News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana Budget : हरियाणा विधानसभा में जबरन मतांतरण‍ विरोधी विधेयक पेश


चंडीगढ़, । Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन में राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज ने जबरन मतांतरण विरोधी विधेयक 2022 विधानसभा में पेश किया। इसमें कड़ी सजा का प्रविधान किया गया है दूसरी ओर, उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश बीच सीमा विवाद जल्‍द समाप्‍त हाेगा। हरियाणा सरकार पांच राज्यों से लगती सीमा पर सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर स्टेट बाउंडरी तय करेगी। इससे यूपी-हरियाणा सीमा पर जमीन विवाद भी खत्म हो सकेगा।

हरियाणा सरकार फिर से तय करेगी स्‍टेट बाउंडरी, यूपी से विवाद होगा खत्‍म

इससे पहले सुबह 10 बजे हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में राज्‍य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि खरखौदा आइएमटी का कार्य तेजी से जारी है। इसमें मारुति कंपनी 800 एकड़ जमीन के लिए आवदेन किया है। इसके साथ ही सुजुकी मोटरसाइकिल कंपनी ने अपना प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन के लिए हरियाणा सरकार से आवेदन दिया है।  इस प्रपोजल को तकनीकी कमेटी अंतिम रूप रूप दे रही है।

दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार  पिछले दो साल से खरखौदा आइएमटी खरखौदा को विकसित करने के कार्य में जुटी हुई है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए  237 करोड़ रुपये से सीवरेज, स्‍ट्रीट लाईट एवं सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की  है। इस आइएमटी सेक्टर से जोड़ने वाली एक सड़क का 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। उन्‍होंंने बताया कि  वर्ष 2023 में आइएमटी खरखौदा विकसित हो जाएगा।