Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर

Himachal: शिवरात्रि पर संस्कृत में राज्यपाल पद की शपथ लेंगे शिव प्रताप शुक्ल


गोरखपुर हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल shiv pratap shukla 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन संस्कृत में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके लिए 17 फरवरी की शाम तक वह राजधानी शिमला पहुंच जाएंगे।

उनकी इच्छा जानने के बाद पहले से ही शपथ पत्र तैयार किया जा रहा है। शिव प्रताप शुक्ल ने राज्यसभा सदस्य की शपथ भी संस्कृत में ही ली थी। शिव प्रताप को राज्यपाल बनाने की घोषणा के बाद से ही शपथ ग्रहण की तिथि को लेकर लोगों में जिज्ञासा थी।

 

17 फरवरी को पहुंचे दिल्ली

सोमवार की दोपहर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से एडीसी का फोन उनके पास आया। एडीसी ने बताया कि वह 16 फरवरी की देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। 17 फरवरी की सुबह हवाई जहाज से शिव प्रताप शुक्ल को साथ लेकर दिल्ली जाएंगे। वहां औपचारिकता पूर्ण होने के बाद उसी दिन शाम को शिमला पहुंच जाएंगे।

संस्कृत भाषा से उनका काफी लगाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 18 फरवरी की सुबह शिवरात्रि के शुभ दिन वह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया की संस्कृत भाषा से उनका काफी लगाव है। इसी वजह से उन्होंने राज्यसभा सदस्य पद की शपथ भी संस्कृत में ही ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के लोग भी सम्मिलित होंगे।

गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

इसके पूर्व सोमवार को शिव प्रताप शुक्ल ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में शीश नवाया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल जाकर उनका भी आशीर्वाद लिया।