Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal Election : मतदान करते EVM के साथ फोटो व वीडियो शेयर करने वालों पर शिकंजा


डाडासीबा, । Himachal Election 2022, उपमंडल देहरा के तहत चुनावों में मतदान के दिन किसी व्यक्ति ने अपने मत डालने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दी। यह वीडियो खूब वायरल हो गई। लिहाजा अब इंटरनेट मीडिया में आई इस वीडियो को लेकर प्रशासन ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायतपत्र देहरा डीएसपी को लिखा है। जिसमें उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।

मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर भी थी पाबंदी

कायदे से चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। मतदाता मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में जिस भी मतदान केंद्र में यह मोबाइल फोन भीतर गया उसकी भी पड़ताल की जाएगी। ऐसे में पुलिस मामले की तफ्तीश करेगी और वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने वाले तक पहुंचेगी।

नियमों का उल्‍लंघन कर वीडियाे बनाया

एसडीएम देहरा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संकल्प गौतम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति देहरा के किसी प्रत्याशी को वोट कर रहा है। उसने नियम की अवहेलना करते हुए उक्त वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया है।

पोलिंग बूथ के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज

संकल्प गौतम ने बताया की उक्त बूथ पर तैनात कर्मचारियों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं। वहीं एक लिखित शिकायत पुलिस थाना देहरा में दे दी है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पड़ताल के बाद आगामी कार्रवाई कानून के तहत होगी।