शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटा है। जिसमें 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
1 Aug 20242:56:49 PM
लोगों को जल्द बचा लिया जाएगा: डीजी पीयूष आनंद
NDRF के DG पीयूष आनंद ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना को लेकर कहा कि वहां हमारी 4 टीमें मौजूद हैं, बचाव कार्य जारी है। हालात को स्थिर होने में अभी समय लगेगा। एयरलिफ्टिंग की पूरी तैयारी है। हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को जल्द से जल्द बचा पाएं।
1 Aug 20242:46:09 PM
सात व्यक्तियों को किया गया रेस्क्यू
आपदा मोचन बल की टीमों ने अभी तक कुल सात पीड़ित व्यक्तियों व दो पशुधन को सुरक्षित निकाल लिया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति का मृत शरीर निकाला गया है।
कार्यरत टीमों के अतिरिक्त वाहिनी की अन्य टीमें भी आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं तथा अलर्ट मोड पर रखी गई है।
1 Aug 20242:44:15 PM
हिमाचल में जारी है बचाव अभियान
घटना के बाद से बचाव कार्य के लिए बलजिन्दर सिंह, सेनानी 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नेतृत्व में14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 02 टीमें शिमला, 01 टीम कुल्लू तथा 01 टीम मंडी, कुल 04 टीमें घटनास्थल पर आपदा राहत तथा बचाव हेतु लगातार कार्य कर रही हैं।
1 Aug 20242:21:58 PM
रिलीफ के किए जा रहे सभी प्रयास: विक्रमदातित्य
हिमाचल प्रदेश में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है। हिमाचल सरकार CDRF, SDRF व अन्य बलों के साथ मिलकर रिलीफ का पूर्ण प्रयास कर रही है। हम भारमौर दौरे से तुरंत घटनास्थल पर पहुंच रहें हैं।
1 Aug 20242:20:25 PM
बचाव पर ध्यान दिया जा रहा है: जयराम ठाकुर
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिले में मलाणा (प्रथम)- पनबिजली परियोजना, के नुकसान होने की खबर है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने विस्तार से सारी बातें साझा कीं, ऐसी खबर है कि आपदा में 50 लोग लापता हैं। फिलहाल हम सभी बचाव पर ध्यान दे रहे हैं।
युद्ध स्तर पर चल रहा बचाव कार्य: सीएम सुक्खू
वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा कि बीती रात प्रदेश में कई स्थानों पर बादल फटने की दुखद घटना में 50 से अधिक लोग लापता हैं और 2 लोगों के शव रिकवर किए गए हैं।
NDRF, SDRF, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सेना से भी मदद मांगी गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
1 Aug 20242:06:27 PM
हिमाचल की यात्रा करने से बचें: कंगना रनौत
मंडी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, विनाशकारी बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन ने मंडी और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है, कई लोग मारे गए हैं और कई लापता हैं। मैंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और डीसी से बात की है। उन्होंने मुझे विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण अभी हिमाचल की यात्रा न करने की सलाह दी।
मैं हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के सभी लोगों को यही सुझाव देती हूं कि कृपया घर पर रहें और स्थिति बेहतर होने तक सुरक्षित रहें। हिमाचल प्रदेश के लिए प्रार्थना करें।
1 Aug 20241:44:39 PM
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे हिमाचल के लिए
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। जिला कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उसके बाद 2 अगस्त से 6 अगस्त तक राज्य में व्यापक वर्षा होने की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। कांगड़ा, चंबा, मंडी के आसपास के इलाकों में 3 और 4 अगस्त को मौसम की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
1 Aug 20241:29:55 PM
डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद
बीबीएमबी के 990 मेगावाट क्षमता के डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद हो गया है। गाद बढ़ने से मशीनरी को खतरा हुआ है। जिसके चलते बिजली उत्पादन बंद हो गया है।
1 Aug 20241:14:31 PM
पानी के बहाव में मकान क्षतिग्रस्त
विधानसभा द्रंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में भारी बारिश होने से जाजर खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण दो भाइयों दयाल व रमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शेष राम VPO देवरी तहसील सदर जिला मंडी का दो मंजिला मकान पानी के बहाव में आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानी कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
1 Aug 20241:06:44 PM
एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद
एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहेदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद हैं। कुल्लू, मंडी और शिमला में कुल 6 घटनाएं हुई हैं। जिनमें से 3 बादल फटने और 1 अचानक बाढ़ की घटना सामने आई है। कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग अभी भी लापता हैं।
1 Aug 202412:58:14 PM
खराब मौसम के चलते समेज नहीं पहुंच सके सीएम सुक्खू
डीसी और एसपी शिमला समेज पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी समेज के लिए रवाना हुए थे। लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम सुक्खू अन्नाडेल से सचिवालय लौट गए।





