शिमला, Himachal Pradesh Congress Tickets, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने टिकट आवेदन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को पार्टी टिकट के लिए आवेदन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए आवेदन निशुल्क रखें गए है, इसलिए किसी भी प्रत्याशी के लिए पार्टी टिकट को आवेदन करना अनिवार्य बनाया गया है।
प्रतिभा सिंह ने मीडिया में आ रही उन खबरों में जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए विधायकों व पूर्व विधायकों को आवेदन करने की जरूरत नहीं है पर यह स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने सभी प्रत्यशियों विधायकों, पूर्व विधायकों को भी पार्टी टिकट के लिए आवेदन अनिवार्य बनाया है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी टिकट आवेदन के लिए अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक तय की है। जिसके तहत कोई भी प्रत्याशी अपना आवेदन ईमेल या सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने प्रस्तावित हैं। प्रदेश में कांग्रेस इसके लिए अभी से पूरी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि टिकट आवंटन सितंबर माह में ही कर दिया जाएगा।