हिसार। (Haryana Crime Hindi News) अग्रोहा के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास 11 बजे भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमें सीएनजी किट लगी वेगनर कार में आग लग जाने से कार में सवार पिता-पुत्र जलकर राख हो गए।
गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, फिर पलटी
जानकारी के अनुसार 11 बजे वेगनार कार में सवार होकर पिता-पुत्र बरवाला से अग्रोहा की तरफ आ रहे थे कि नंगथला के पास गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई पलटने से गाड़ी में आग लग गई।
बेटे सहित पिता मौके पर जलकर राख
जिसमें 15 वर्षीय किशोर जो कि सीट बेल्ट लगाए हुए था बेटे सहित पिता दोनों मौके पर जल गए। सूचना मिलने पर 112 की टीम फायर ब्रिगेड एंबुलेंस मौके पर पहुंची। खिड़की तोड़कर कर चालक को निकाला गया जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
अभी तक मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
जहां उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा कर में ही जल कर राख हो गया था। पुलिस (Hisar Crime News) से पूरे मामले की जांच पड़ताल लगी हुई है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।