Latest News मनोरंजन

Home Shanti Trailer: सुप्रिया पाठक के साथ अपने नए घर का सपना लेकर आए मनोज पाहवा


नई दिल्ली, । बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता मनोज पहवा की वेब सीरीज होम शांति का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनकी यह वेब सीरीज काफी समय से सुर्खियों में थी। होम शांति में मनोज पहवा के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में होगीं। इनके अलावा अभिनेत्री चकोरी द्विवेदी और अभिनेता पूजन छाबड़ा भी नजर आएंगे।

यह इन दोनों का एक्टिंग डेब्यू है। मनोज पहवा की वेब सीरीज होम शांति ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ऐसे में इसके ट्रेलर को डिज्नी प्लस होटस्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया है। वेब सीरीज होम शांति के ट्रेलर में देहरादून के रहने वाले एक मिडिल क्लास जोशी परिवार की कहानी को दिखाया गया है। जिसके पास अपने नए घर को लेकर ढेर सारी सपने हैं।

वहीं वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा जोशी परिवार के पहली बार घर के मालिक बनने के लंबे-लंबे सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। साथ ही यह भी दिखाया है कि एक मिडल क्लास फैमिली को अपना घर बनाने के लिए कैसे-कैसे परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वेब सीरीज होम शांति का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है। यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।