Latest News करियर नयी दिल्ली

HP Board :आज घोषित होंगे हिमाचल बोर्ड 12वीं के टर्म 1 के नतीजे,


नई दिल्ली, । HP Board 12th Term 1 Result 2021-2022: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा जमा दो की टर्म 1 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 7 फरवरी 2022 को की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल बोर्ड से राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में जमा दो की कक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं दो चरणों में आयोजन के अंतर्गत पहले चरण के नतीजों की घोषणा 7 फरवरी 2022 को दोपहर के बाद कर दी जाएगी।

ऐसे देखें एचपीबीओएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022

ऐसे हिमाचल बोर्ड से कक्षा 12 की पहले चरण की परीक्षाओं सम्मिलित हुए 87 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपना एचपीबीओएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए एचपी बोर्ड 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों के लिए अपने अंक और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे।

छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए एचपीबीओएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार स्टूडेंट्स की टर्म 1 परीक्षाओं की कॉपियों की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन दोनो का मौका दिया जाएगा। ऐसे में जो भी छात्र या छात्राओं एचपी बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2022 में मिले अंकों से असंतुष्ट होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। एचपी बोर्ड द्वारा रिचेकिंग और रिवैल्यूएशन के लिए एचपीबीओएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा की तारीख से 15 दिनों का समय दिये जाने की घोषणा की गई है।