रांची, । Jharkhand IAS Pooja Singhal Latest News झारखंड में खूंटी के बहुचर्चित मनरेगा की योजनाओं में घोटाले की पुष्टि के बाद मनी लांड्रिंग अधिनियम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह से इस मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड चर्चा में है। आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की घेराबंदी तेज है। झारखंड की खान व उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल से बुधवार को भी यानी लगातार दूसरे दिन ईडी की पूछताछ जारी है।
एक दिन पहले यानी मंगलवार को उनसे व उनके पति अभिषेक झा से ईडी के अधिकारियों ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी और उन्हें दूसरे दिन यानी बुधवार को भी पूछताछ के लिए आने संबंधित समन जारी किया था। ईडी के समन के बाद बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे ही पूजा सिंघल ईडी के दफ्तर में पहुंचीं हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।
बुधवार को पूजा सिंघल के साथ उनके पति नहीं थे। अकेले ही वह ईडी के दफ्तर में पहुंचीं थीं। उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह गत रविवार यानी आठ मई से ही ईडी के पांच दिन के रिमांड पर है, जिससे पूछताछ जारी है।