Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

IBPS Clerk Result 2023: आइबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित,


IBPS Clerk Mains Result 2023: आइबीपीएस क्लर्क भर्ती (CRP CLERKS-XI) के मेंस में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन में क्लैरिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा क्लर्क मेंस रिजल्ट 2023 की घोषणा शुक्रवार, 31 मार्च 2023 को की गई। आइबीपीएस ने क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिन्हें रिजर्व लिस्ट प्रोविजिनल अलॉटमेंट किया गया है। साथ ही, परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम 30 अप्रैल 2023 तक देख पाएंगे।

IBPS Clerk Result 2023: ऐसे देखें मुख्य परीक्षा परिणाम

ऐसे में जो उम्मीदवार आइबीपीएस क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए सीआरपी-क्लर्क और फिर CRP CLERKS-XI के लिंक पर क्लिर करना होगा। इसके बाद नये पेज पर एक्टिव परिणाम से सम्बन्धित लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट पेज पर जाना होगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय बैंक में क्लैरिकल कैडर के 6035 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन आइबीपीएस द्वारा किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी और परिणाम 1 अप्रैल को घोषित होना था। हालांकि, संस्थान द्वारा एक दिन पहले ही नतीजे घोषित कर दिए गए।