Post Views:
682
नई दिल्ली, । भारतीय महिला क्रिकेट टीम आइसीसी विश्व कप में कप्तान मिताली राज की कप्तानी में एक नए जोश के साथ उतरी है। भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाली इस कप्तान ने अपनी दमदार खेल जारी रखा है। शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने शानदार अर्धशतक जमाने के साथ एक और वर्ल्ड रिकार्ड को अपने नाम कर लिया। इस पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया।
विश्व कप में अब तक अजेय रही आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार को टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान की पारी के दम पर मैच में वापसी की। पहले मिताली ने यस्तिका के साथ मिलकर टीम को संभाला और फिर इन दोनों के आउट होने पर हरमन ने पूजा वस्त्राकर के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।