ICSI CS Admit Card 2022: कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2022 परीक्षा में सम्मिलित लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्सेस के लिए दिसंबर 2022 सत्र के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा हाल ही में 25 फरवरी 2023 को की थी। इसके बाद, संस्थान ने अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों का सत्यापन कराने का मौका दिया है, जो कि अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं है। आइसीएसआइ ने दिसंबर 2022 एग्जाम में सम्मिलित प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव स्टूडेंट्स के सीएस रिजल्ट 2023 वेरीफिकेशन के लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर एक्टिव भी कर दिया है।
ICSI CS Result 2023: प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव सीएस रिजल्ट 2023 वेरीफिकेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
ऐसे में जो सीएस प्रोफेशनल या सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्सेस के ऐसे छात्र-छात्राएं अपने सीएस दिसंबर 2022 परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं है, वे अपने रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए संस्थान की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद अपने विवरणों से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपने परिणाम सत्यापन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा। साथ ही, आइसीएसआइ ने सीएस रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2023 निर्धारित की है। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपने परिणामों के सत्यापन के लिए ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए छात्रों को संस्थान में संपर्क करना चाहिए।