Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

IG परमेश शिवमणि ने संभाला तटरक्षक पश्चिमी क्षेत्र के कमांडर का पदभार,


  • इंस्पेक्टर जनरल परमेश शिवमणि (IG Paramesh Sivamani) ने मुंबई में कमांडर कोस्ट गार्ड जोन (पश्चिम) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले, वह चेन्नई जोन के प्रभारी थे और इसी के साथ उन्होंने नई दिल्ली मुख्यालय में भी अपनी सेवाएं दी हैं. फ्लैग ऑफिसर ने निवर्तमान कमांडर महानिरीक्षक एपी बडोला (IG AP Badola) से कार्यभार ग्रहण किया. अधिकारी का पेशेवर इतिहास उपलब्धियों और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों में उत्कृष्ट और मेधावी प्रदर्शन के ट्रैक रिकॉर्ड से भरा हुआ है.

आधिकारिक रिलीज के अनुसार, फ्लैग ऑफिसर परमेश शिवमणि ने अपने तीन दशकों से ज्यादा के शानदार करियर के दौरान तट पर और जहाजों पर नियुक्तियों में अलग-अलग पदों पर कार्य किया है. इंस्पेक्टर जनरल शिवमणि के समुद्री कमांड में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं, जिनमें उन्नत अपतटीय गश्ती जहाज समर (Samar) और अपतटीय गश्ती जहाज विश्वस्त (Vishwast) शामिल हैं.

फ्लैग ऑफिसर शिवमणि के प्रमुख स्टाफ असाइनमेंट

IG परमेश शिवमणि के प्रमुख स्टाफ असाइनमेंट में डिप्टी डाइरेक्टर जनरल (ऑपरेशन और तटीय सुरक्षा), नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय (Coast Guard Headquarters) के प्रिंसिपल डायरेक्टर (ऑपरेशन) और तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व), चेन्नई में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) शामिल हैं. इंस्पेक्टर जनरल शिवमणि नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज और वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वह राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (प्रतिष्ठित सेवा) से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. उन्हें साल 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति और 2009 में FOCINC (पूर्व) प्रशस्ति से भी सम्मानित किया जा चुका है.