नई दिल्ली। दिल्ली में फर्जी वीजा बनाने वाले रैकेट के मास्टरमाइंड व फर्जी वीजा की फैक्ट्री बनाने में मदद करने वाले आरोपित को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फर्जी वीजा बनाने वाले रैकेट का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि शातिर आरोपी जयदीप सिंह लकवाग्रस्त है और छड़ी के सहारे चलता चलता है। जब किसी से मिलने जाता था तो कैब बुक करता था। आगे विस्तार से जानिए शातिर के बारे में।
आरोपित की पहचान संत नगर एक्सटेंशन के जयदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए काफी दिन से अपने फोन को फेंककर अपने रिश्तेदार के पास छिपकर रह रहा था। आरोपित के कई साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी।
आईजीआई एयरपोर्ट दबोचा गया आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो सितंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पर संदीप नामक युवक को फर्जी वीजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया था कि एजेंट आशिफ अली ने अपने सहयोगी नवीन राणा और शिव गौतम व अन्य सहयोगियों की मदद से उसकी रोम की यात्रा के लिए टिकट और स्वीडिश वीजा की व्यवस्था की थी। शिव गौतम को जब पकड़ा तो उसने एजेंट बलबीर सिंह के बारे में बताया था।