Latest News करियर नयी दिल्ली

IGNOU TEE June 2021: 12 जुलाई तक बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख,


  • IGNOU TEE जून 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है. जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2021 के परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट आदि जमा करने की डेडलाइन भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने IGNOU TEE जून 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने जून टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले जून TEE के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसे 9 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था. गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब कम्पीटेंट अथॉरिटी के अप्रूवल से पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई है.

जून TEE 2021 के परीक्षा फॉर्म आदि जमा करने की डेडलाइन बढ़ाई गई

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2021 के परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शोध प्रबंध और फील्डवर्क जर्नल जमा करने की डेडलाइन भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी है.

IGNOU TEE जून 2021- महत्वपूर्ण बिंदु

1-मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के फाइनल ईयर / फाईनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा 3 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएगी.

2-मास्टर, बैचलर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के उम्मीदवार जिन्होंने जून TEE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं.

3- सीबीसीएस आधारित UG प्रोग्राम्स के छात्रों के लिए TEE जून परीक्षा नहीं होगी. इन कार्यक्रमों की सभी टर्म-एंड परीक्षाएं दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी.

4- जून 2021 में निर्धारित मास्टर्स और बैचलर प्रोग्राम के इंटरमीडिएट ईयर / सेमेस्टर के छात्रों के लिए टर्म एंड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और ये परीक्षाएं अब दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी.

5- जो छात्र अगस्त में TEE परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें दिसंबर में परीक्षा में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा. इस उद्देश्य से जिन छात्रों का पंजीकरण जून 2021 में समाप्त हो गया है, उनके रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी दिसंबर तक बढ़ा दी जाएगी.

6- यदि अगस्त / सितंबर में परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी क्षेत्र / राज्य में कोविड की स्थिति और बिगड़ती है, तो संबंधित छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी और दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी.