Latest News करियर नयी दिल्ली

IIIT बेंगलुरु और NPCI ने मिलकर लाॅन्च किया यह नया कोर्स,


  • IIIT-Bangalore: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( International Institute of Information Technology Bangalore, IIIT) बेंगलुरु और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India, NPCI) ने मिलकर साइबर सिक्योरिटी में एडवांस एग्जीक्यूटिव प्रोगाम (Advanced executive program in cybersecurity) कोर्स शुरू किया है। इस प्रोगाम को बैंकिंग, फाइनेंस डोमेन और साइबर सिक्योरिटी में काम करने वाले मिड-लेवल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया गया है, जो साइबर सिक्योरिटी की मूल बातों पर पूर्व तकनीकी ज्ञान के साथ आते हैं।

Simplilearn के सहयोग से पाठ्यक्रम ऑफर किया जाएगा। 90 घंटे से अधिक लर्निंग के साथ-साथ कार्यक्रम में एक पाठ्यक्रम शामिल है, जो साइबर सिक्योरिटी में इंड्रस्टी- स्किल पर केंद्रित है। इस प्रोगाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को एनपीसीआई के 3 से 4 सेशन के साथ-साथ वर्चुअल इंटर्नशिप भी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में NPCIके एक्सपर्ट शामिल होंगे। इस प्रोगाम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर शिक्षार्थियों को आईआईआईटी बैंगलोर से एक पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इसके साथ ही एनपीसीआई, सिंपललर्न और आईआईआईटी बैंगलोर द्वारा संयुक्त रूप से एक इंटर्नशिप कंप्लीट होने पर एक प्रमाणपत्र की पेशकश की जाएगी।