मुंबई। फैंटम फिल्म्स के तहत हुई करोड़ों की जालसाजी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काफी सख्त है। इस मामले में पिछले तीन दिनों से कार्रवाई जारी है। साथ ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत तापसी पन्नू की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं, अब छापेमारी के तीन दिन बाद पिंक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही कंगना रनौत समेत वित्त मंत्री पर भी जमकर निशाना साधा है।
तापसी पन्नू ने अपनी सफाई पेश करते हुए बैक-टू-बैक तीन ट्वीट्स किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है,’3 दिनों की गहन खोजबीन के बाद 3 चीजें मिली हैं। 1. मेरे ‘कथित’ पैरिस के बंगले की चाभियां। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।’ एक्ट्रेस दूसरे ट्वीट में लिखती हैं,’2. जिस कथित 5 करोड़ रुपये की रसीद को मुझे फंसाने के लिए रखा गया, वह पैसे मैंने कभी लिए ही नहीं।’
तापसी पन्नू ने अपने तीसरे ट्वीट के जरिए वित्त मंत्री और एक्ट्रेस कंगना रनौत दोनों पर ही निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने लिखा है,’माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक, 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।’ बता दें कि कंगना रनौत अक्सर ही तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी कहती देखी जाती हैं। इसी पर तापसी ने पलटवार किया है।
बता दें कि, इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार जारी है। फैंटम फिल्म्स को लेकर ये जानकारी मिल रही है कि तकरीबन 650 करोड़ रुपए की हेराफेरी के बारे में फैंटम कंपनी कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। साथ ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी 5 करोड़ की जानकारी देने में असमर्थ पाई गई हैं। खबरों की मानें तो तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर पुणे में हैं। जहां उनसे इनकम टैक्स अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में अबतक 30 जगहों पर छापेमारी हो चुकी है। साथ ही इस केस में अनुराग और तापसी के अलावा विकास बहल, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवानी का भी नाम आ रहा है।