Latest News खेल

IND v NZ 1st Test Day 2 : विल यंग का अर्धशतक, न्यूजीलैंड 101/0


कानपुर : न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे दिन 258/4 के स्कोर के आगे खेलने शुरू किया और श्रेयस अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में बदला। भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होकर 345 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी की अच्छी शुरूआत की है और बिना विकेट गंवाए 101 रन बना लिए हैं। मौदान पर टॉम लैथम और विल यंग मौजूद हैं। 

दूसरा दिन 

  • पहली पारी में भारत का आखिरी विकेट इशांत शर्मा का गिरा जो बिना खाता खोले ही एजाज पटेल की 112वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
  • अश्विन 38 रन बनाकर एजाज पटेल की 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए।
  • अक्षर पटेल तीन रन बनाकर टिम साउथी की 99वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे।
  • श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया। उन्होंने 171 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह साउथी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए।
  • साहा मात्र एक ही रन बना सके और साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट होकर पेविलयन लौट गए।
  • रविंद्र जडेजा अर्धशतकीय पारी खेलकर टिम साउथी के हाथो बोल्ड हुए।

पहला दिन 

  • पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। अय्यर 75 और जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
  • दूसरे छोर पर खड़े जडेजा संयम भरी पारी खेलने में व्यस्त दिखे। जडेजा ने भी इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को संभाल लिया। खास तौर पर श्रेयस अच्छे टच में दिखे। उन्होंने टी के बाद अपनी स्ट्राइक रेट को संभाला और रन बनाने लगे और डैब्यू मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • कप्तान अजिंक्य रहाणे जेमीसन की गेंद 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
  • पुजारा ने 88 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से कुल 26 रन बनाकर टिम साउथी की 38वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।
  • शुभमन गिल लंच ब्रेक के बाद जेमीसन की 30वें ओवर की आखिरी गेंद को समझने में नाकाम रहे और नतीजा ये हुआ कि गेंद विकेटों पर लगी और वह बोल्ड हो गए। गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था।
  • मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौटे गए। वह 28 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना सके और जेमीसन की 8वें ओवर की पांचवीें गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।