पांचवां दिन
- टॉम ब्लंडेल अश्विन की एक गेंद को रोकने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को रोका लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेट्स पर जा लगी। ब्लंडेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- केन विलियमसन के रूप में टीम को बड़ा झटका उस समय लगा जब रविंद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। विलियमसन ने 112 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 24 रन बनाए।
- लंच के तुरंत बाद ही अक्षर पटेल ने हैनरी निकल्स को एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई।
- रॉस टेलर 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब रविंद्र जडेजा ने उन्हें अपने जाल में फंसाते हुए एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- अर्धशतक बनाने के बाद टॉम लैथम को अश्विन ने बोल्ड कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लैथम ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
- विलियम सोमरविल 110 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान उमेश यादव गेंदबाजी पर थे।