- नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपना दूसरा वॉर्म अप खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. इस अभ्यास मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी वॉर्म अप में अपने बल्लेबाजी क्रम को फाइनल करने की होगी. भारत ने पहले वॉर्म मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान में इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 6 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्नन अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार.





