Latest News खेल राष्ट्रीय

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 263 रन पर ऑलआउट, मोहम्‍मद शमी ने झटके 4 विकेट


  1. नई दिल्ली, । भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच नई दिल्‍ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा के लिए यह टेस्‍ट विशेष है क्‍योंकि ये उनके करियर का 100वां मुकाबला है।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को शामिल किया है। इसके अलावा स्‍कॉट बोलैंड की जगह मैथ्‍यू कुन्‍हेमन को शामिल किया, जो अपना टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे हैं। भारतीय टीम ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया। श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन के विशाल अंतर से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

IND vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुन्‍हेमन।

  • 04:20 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलियाई पारी 263 रन पर ऑलआउट

    मोहम्‍मद शमी ने डेब्‍यूटेंट मैथ्‍यू कुन्‍हमेन को बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट कर दी है। पारी का 79वां ओवर डाल रहे शमी ने चौथी गेंद पर कुन्‍हमेन को क्‍लीन बोल्‍ड किया। मैथ्‍यू कुन्‍हमेन ने 12 गेंदों में 6 रन बनाए। पीटर हैंड्सकोंब 72* रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने चार विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।

  • 03:56 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: शमी ने लियोन को क्‍लीन बोल्‍ड किया

    मोहम्‍मद शमी ने पारी के 75वें ओवर में भारत को 9वीं सफलता दिलाई। उन्‍होंने ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन लियोन को क्‍लीन बोल्‍ड किया। शमी ने सीधी गेंद डाली, जो सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। नाथन लियोन ने 26 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए।

    75 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 248/9। पीटर हैंड्सकोंब 63* और मैथ्‍यू कुन्‍हमेन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 03:24 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: जडेजा ने एक ओवर में किए दो शिकार

    रवींद्र जडेजा ने पारी के 68वें ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। जडेजा ने ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने डीआरएस की मांग की, लेकिन उनका रिव्‍यु खराब गया। पैट कमिंस ने 59 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 33 रन बनाए। कमिंस ने पीटर हैंड्सकोंब के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने टॉड मर्फी को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। वो खाता भी नहीं खोल पाए।

    68 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 227/8। पीटर हैंड्सकोंब 54* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 03:14 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: पीटर हैंड्सकोंब ने जमाया अर्धशतक

    ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने कप्‍तान पैट कमिंस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है। हैंड्सकोंब ने 110 गेंदों में 6 चौके की मदद से अपना पचासा पूरा किया। उन्‍होंने अक्षर पटेल द्वारा किए पारी के 65वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    66 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 221/6। पीटर हैंड्सकोंब 51* और पैट कमिंस 30* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 02:58 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200 रन के पार

    पीटर हैंड्सकोंब और कप्‍तान पैट कमिंस क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 41 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्‍ट्रेलिया के लिहाज से यह साझेदारी महत्‍वपूर्ण है जबकि भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार विकेट निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

    62 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 209/6। पीटर हैंड्सकोंब 40* और पैट कमिंस 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 02:58 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200 रन के पार

    पीटर हैंड्सकोंब और कप्‍तान पैट कमिंस क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 41 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्‍ट्रेलिया के लिहाज से यह साझेदारी महत्‍वपूर्ण है जबकि भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार विकेट निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

    62 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 209/6। पीटर हैंड्सकोंब 40* और पैट कमिंस 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 02:44 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS: आखिरी सेशन का खेल शुरू

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है। चायकाल के बाद पहला ओवर अक्षर पटेल और फिर अगला ओवर मोहम्‍मद शमी ने डाला। दोनों ही गेंदबाजों ने मेडन ओवर डाले।

    58 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 199/6। पीटर हैंड्सकोंब 36* और कप्‍तान पैट कमिंस 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 02:19 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: कमिंस-हैंड्सकोंब के बीच तेजतर्रार साझेदारी

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन का टी टाइम हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी कर रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। पीटर हैंड्सकोंब और कप्‍तान पैट कमिंस पिच पर टिके हुए हैं और दोनों अब तक सातवें विकेट के लिए 31 रन जोड़ चुके हैं।

    56 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 199/6। पीटर हैंड्सकोंब 36* और पैट कमिंस 23* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 02:06 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: जडेजा के 250 विकेट पूरे

    रवींद्र जडेजा ने उस्‍मान ख्‍वाजा को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर अपना 250वां टेस्‍ट विकेट पूरा किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्‍स कैरी को खाता भी नहीं खोलने दिया और कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को छठा झटका दिया। ख्‍वाजा ने 125 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए।

    54 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 189/6। पीटर हैंड्सकोंब 34* और कप्‍तान पैट कमिंस 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 01:24 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा-हैंड्सकोंब की अर्धशतकीय साझेदारी

    उस्‍मान ख्‍वाजा और पीटर हैंड्सकोंब ने अर्धशतकीय साझेदारी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है। दोनों ने ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया है। भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्‍लेबाजों को आउट करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

    44 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 161/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 77* और पीटर हैंड्सकों 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 01:04 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: उस्‍मान ख्‍वाजा का शानदार फॉर्म जारी

    उस्‍मान ख्‍वाजा भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। वो अकेले ही भारतीय गेंदबाजों के सामने किला लड़ा रहे हैं। रवींद्र जडेजा द्वारा किए पारी के 39वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर ख्‍वाजा ने लगातार दो चौके जमाए। इसी ओवर में एक चौका बाई का आया। कुल 12 रन इस ओवर में बने। ख्‍वाजा और हैंड्सकोंब के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।

    39 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 140/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 68* और पीटर हैंड्सकोंब 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:44 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS : शमी ने किया ख्‍वाजा का शिकार

    मोहम्‍मद शमी ने पारी के 32वें ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को करारा झटका दिया। दूसरी गेंद पर शमी ने ट्रेविस हेड को दूसरी स्लिप में राहुल के हाथों कैच आउट कराया। शमी ने राउंड द स्‍टंप से आकर ऑफ स्‍टंप के पास बैक ऑफ द लेंथ गेंद डाली, जिस पर हेड के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद हवा में गई। राहुल ने बाएं ओर सिर के ऊपर से शानदार कैच पकड़ा। हेड ने 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 12 रन बनाए।

    33 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 110/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 53* और पीटर हैंड्सकोंब 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:25 PM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 100 रन के पार

    उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड पर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को संभालने की जिम्‍मेदारी है। ख्‍वाजा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और उनसे टीम को बड़ी पारी की आस है। वहीं वापसी करने वाले ट्रेविस हेड बड़ी पारी खेलकर खुद को साबित करना चाहेंगे।

    29 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 101/3। उस्‍मान ख्‍वाजा 52* और ट्रेविस हेड 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:32 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा ने जमाया अर्धशतक

    उस्‍मान ख्‍वाजा ने अपने टेस्‍ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सुबह से ही अपने स्‍ट्रोक्‍स से फैंस का दिल जीता। अश्विन द्वारा किए पारी के 25वें ओवर की पहली गेंद पर ख्‍वाजा ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 71 गेंदों में 8 चौके व एक छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया।

    25 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 94/3। उस्‍मान ख्‍वाजा 50* और ट्रेविस हेड 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:28 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: अश्विन ने एक ओवर में किए दो शिकार

    रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और ऑस्‍ट्रेलिया को एक ही ओवर के दो करारे झटके दे दिए। पारी का 23वां ओवर करते हुए अश्विन ने चौथी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। लाबुशेन ने 25 गेंदों में चार चौके की मदद से 18 रन बनाए। ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने स्मिथ को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ तो खाता भी नहीं खोल सके।

    23 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 91/3। उस्‍मान ख्‍वाजा 48* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:13 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा अर्धशतक के करीब

    उस्‍मान ख्‍वाजा और मार्नस लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 37 रन की साझेदारी कर ली है। ख्‍वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

    21 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 87/1। उस्‍मान ख्‍वाजा 46* और मार्नस लाबुशेन 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:50 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: शमी ने किया वॉर्नर का शिकार

    मोहम्‍मद शमी ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। पारी का 16वां ओवर करने आए शमी ने दूसरी गेंद पर वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। शमी राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने आए और ऑफ स्‍टंप के बेहद करीब गेंद डाली। वॉर्नर के बल्‍ले का किनारा लगकर गेंद विकेटकीपर के ग्‍लव्‍स में गई। डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए।

    16 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 50/1। उस्‍मान ख्‍वाजा 29* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:46 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

    उस्‍मान ख्‍वाजा और डेविड वॉर्नर ने दिल्‍ली में ऑस्‍ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्‍लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।

    15 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 50/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 29* और डेविड वॉर्नर 15* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 10:26 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा ने जड़ा शानदार छक्‍का

    उस्‍मान ख्‍वाजा और डेविड वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई है। ख्‍वाजा ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन के सिर के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। वॉर्नर-ख्‍वाजा दिल्‍ली की पिच पर भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाज पहला विकेट लेने में अब तक नाकाम रहे हैं।

    11 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 32/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 20* और डेविड वॉर्नर 6* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 10:13 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: वॉर्नर ने 21 गेंदों के बाद खोला खाता

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्‍ट में पहली पारी के 8 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। डेविड वॉर्नर ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना खाता खोला। बड़ी बात यह रही कि वॉर्नर ने 21 गेंदों के बाद अपना खाता खोला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर वॉर्नर ने स्लिप के पास से शॉट खेलकर दो रन लिए।

    8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 22/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 14* और डेविड वॉर्नर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 09:48 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा ने जमाए दो आकर्षक चौके

    मोहम्‍मद शमी ने पारी का तीसरा ओवर डाला, जो काफी महंग साबित हुआ। उस्‍मान ख्‍वाजा ने चौथी और छठी गेंद पर दो आकर्षक चौके जमाए। ख्‍वाजा ने चौथी गेंद पर बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। फिर आखिरी गेंद पर गली के पास से दूसरा चौका जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।

    3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 18/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 12* और डेविड वॉर्नर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:39 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live: बाउंड्री के साथ पारी की शुरुआत

    उस्‍मान ख्‍वाजा और डेविड वॉर्नर ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए। शमी की पहली ही गेंद पर बाई के चार रन गए। फिर सिराज के अगले ओवर में ख्‍वाजा ने लांग लेग की दिशा में आसान बाउंड्री जमाई।

    2 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 8/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 4* और डेविड वॉर्नर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:33 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: सुनील गावस्‍कर ने पुजारा को 100वें टेस्‍ट पर दी विशेष भेंट

    अपने टेस्‍ट करियर का 100वां मैच खेल रहे चेतेश्‍वर पुजारा को सुनील गावस्‍कर ने विशेष कैप भेंट की। पुजारा का परिवार इस दौरान स्‍टेडियम में मौजूद रहा। गावस्‍कर ने पुजारा का शतकीय क्‍लब में स्‍वागत किया। पुजारा के लिए शानदार पल। पुजारा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से कहा, धन्‍यवाद सनी भाई, आपसे यह भेंट पाकर सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। आप जैसे दिग्‍गजों ने मुझे प्रेरणा दी। युवा उम्र में मैंने हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखा, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए 100 टेस्‍ट खेल पाऊंगा। मेरा मानना है कि टेस्‍ट क्रिकेट खेल का असली प्रारूप है और यह आपके टेंपरामेंट की परीक्षा लेता है। जिंदगी और टेस्‍ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप खराब समय में लड़ाई कर सकते हैं तो हमेशा शीर्ष पर पहुंचेंगे। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं और सभी युवाओं को कहना चाहता हूं कि मैं आपको कड़ी मेहनत और भारत के लिए खेलने के लिए प्रयासरत रहने को प्रोत्‍साहित करूंगा। मेरे परिवार, दोस्‍तों और सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया। बीसीसीआई, मीडिया, मेरे टीम के साथी और सपोर्ट स्‍टाफ को शुक्रिया।

  • 09:12 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

    उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, एलेक्‍स कैरी, पीटर हैंड्सकोंब, पैट कमिंस (कप्‍तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुन्‍हेमन।

  • 09:10 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: भारत की प्‍लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

  • 09:06 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया में दो बदलाव, भारत में एक बदलाव

    ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ को बाहर किया और ट्रेविस हेड को शामिल किया है। वहीं स्‍कॉट बोलैंड की जगह मैथ्‍यू कुन्‍हेमन डेब्‍यू कर रहे हैं। भारतीय टीम ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया। श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

  • 09:04 AM, 17 Feb 2023

    IND vs AUS Live: ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने दूसरे टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

  • 08:48 AM, 17 Feb 2023

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है।