Latest News खेल

IND vs AUS 4th Test, Day-1 : उस्‍मान ख्‍वाजा ने जमाया 22वां अर्धशतक, ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 128/2


IND vs AUS 4th Test Day-1 : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्‍ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। 

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि भारत ने एक बदलाव किया है। भारत ने मोहम्‍मद सिराज को आराम देते हुए मोहम्‍मद शमी को शामिल किया है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एंथनी अलबानीज ने मैच में उपस्थिति दर्ज कराकर इस मौके को खास बना दिया। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अलबानीज को उनकी तस्‍वीर उपहार में भेंट की। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।

भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने नई दिल्‍ली में कंगारू टीम को 6 विकेट से पटखनी देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी। फिर स्‍टीव स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया की कमान संभाली क्‍योंकि पैट कमिंस अपनी मां के बीमार होने की वजह से बीच दौरे में स्‍वदेश लौट गए थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्‍ट को 9 विकेट से जीतकर सीरीज 1-2 कर दी।

भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्‍ट जीतना बहुत जरूरी है। भारतीय टीम अगर अहमदाबाद टेस्‍ट जीतने में सफल रही तो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश कर लेगी। अगर वो मैच नहीं जीत पाती है तो फिर उसे न्‍यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्‍ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुहनेमन।

  • 01:25 PM, 09 Mar 2023

    उस्‍मान ख्‍वाजा का अर्धशतक

    उस्‍मान ख्‍वाजा ने मोहम्‍मद शमी द्वारा किए पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 146 गेंदों में 9 चौके की मदद से अपना पचासा पूरा किया। ख्‍वाजा ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया।

    49 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 128/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 56* और स्‍टीव स्मिथ 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:59 PM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS 4th test live score: ख्‍वाजा अर्धशतक के करीब

    उस्‍मान ख्‍वाजा अपने अर्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ अच्‍छे से ओपनर का साथ निभा रहे हैं। भारतीय गेंदबाज परेशानी में हैं क्‍योंकि मेहमान टीम ने 100 रन का स्‍कोर पार कर लिया है और उसके केवल दो ही विकेट गिरे हैं। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपनी फिरकी का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

    43 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 107/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 48* और स्‍टीव स्मिथ 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:53 PM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा-स्मिथ क्रीज पर जमे

    उस्‍मान ख्‍वाजा और स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों बल्‍लेबाज अच्‍छी तरह भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाजों के बीच अब तक 27 रन की साझेदारी हो चुकी है।

    41 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 99/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 42* और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:22 PM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS 4th test live score: ख्‍वाजा-स्मिथ पारी संभालने में जुटे

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। उस्‍मान ख्‍वाजा और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को संभालने में जुटे हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्‍द से जल्‍द बल्‍लेबाजों को आउट करने पर लगी है।

    32 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 87/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 38* और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:31 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score: लंच ब्रेक तक भारत का दबदबा

    भारतीय टीम ने जल्‍दी-जल्‍दी दो विकेट निकालने के बाद चौथे टेस्‍ट के पहले सत्र का खेल अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद शमी ने सफलता दिलाई। अश्विन ने ट्रेविस हेड जबकि शमी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया। अंपायर्स ने पहले दिन लंच की घोषणा की।

    29 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 75/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 27* और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:09 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS 4th test live score: मोहम्‍मद शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने पारी के 23वें ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्‍ड किया। शमी ने ऑफ स्‍टंप लाइन पर लेंथ गेंद डाली, जिस पर लाबुशेन अपना बल्‍ला अड़ाने में देर कर बैठे। गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी भाग में लगने के बाद स्‍टंप्‍स पर जा लगी। मार्नस लाबुशेन ने 20 गेंदों में 3 रन बनाए। अब स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर आए।

    23 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 73/2। उस्‍मान ख्‍वाजा 26* और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:42 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score: अश्विन ने हेड का किया शिकार

    ऑस्‍ट्रेलिया को धांसू शुरुआत के बाद जोरदार झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 16वें ओवर में ट्रेविस हेड का शिकार करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्‍टंप पर खिंची हुई डाली, जिस पर हेड ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया। उनकी टाइमिंग अच्‍छी नहीं रही और मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा ने आसान कैच लपका। ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों में सात चौके की मदद से 32 रन बनाए। हेड के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए।

    16 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 62/1। उस्‍मान ख्‍वाजा 18* और मार्नस लाबुशेन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:13 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score: भारतीय तेज गेंदबाज बेअसर

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अहमदाबाद की पिच पर अपना जलवा नहीं बिखेर पा रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर्स ने शमी और यादव का अच्‍छी तरह सामना किया है। 9 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और दोनों ओपनर्स पिच पर जमे हुए दिख रहे हैं। इस बीच छठे ओवर में जरूर केएस भरत ने ट्रेविस हेड को जीवनदान दिया, जब विकेटकीपर ने उमेश यादव की गेंद पर ट्रेविस हेड का एकदम आसान कैच टपकाया।

    9 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 30/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 8* और ट्रेविस हेड 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:55 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score: प्रधानमंत्रियों ने की खिलाड़‍ियों से मुलाकात

    जब भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों से मुलाकात की। बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो।

  • 09:53 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score day-1: ख्‍वाजा-हेड ने की सधी हुई शुरुआत

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया को ओपनर्स उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड ने सधी हुई शुरुआत दिलाई है। 5 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्‍ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है।

    5 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 17/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 5* और ट्रेविस हेड 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:37 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score 4th test: ख्‍वाजा-हेड की तेज शुरुआत

    उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड पारी का आगाज करने आए। मोहम्‍मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में 10 रन खर्च किए। सबसे पहले शमी ने वाइड गेंद के साथ शुरुआत की। फिर हेड ने लेग बाई का एक रन लिया। तीसरी गेंद पर बाई के 4 रन मिले। यह गेंद ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर डाली गई थी। फिर पांचवीं गेंद पर ख्‍वाजा के बल्‍ले के बाहरी हिस्‍से से लगकर गेंद दूसरी और तीसरी स्लिप के बीच से बाउंड्री पार गई। इस ओवर में 10 रन बने।

    एक ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 10/0। उस्‍मान ख्‍वाजा 4* और ट्रेविस हेड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:25 AM, 09 Mar 2023

    वो खूबसूरत पल…

    बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को मेमेंटो देकर सम्‍मानित किया जा रहा है।

  • 09:22 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS 4th test live score: दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों ने खिलाड़‍ियों से की मुलाकात

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़‍ियों से मुलाकात की। वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबानीज ने भी ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस दौरान खिलाड़‍ियों के साथ राष्‍ट्रगान भी गाया।

  • 09:18 AM, 09 Mar 2023

    एक ही सिक्‍के से मनाया जश्‍न

    बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने मेमेंटो के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबानीज को सम्‍मानित किया। बीसीसीआई अध्‍यक्ष जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेमेंटो देकर सम्‍मानित किया। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट व राजनीति का जश्‍न एक ही सिक्‍के से टॉस करके मना रहे हैं। इस दौरान एक गायकी प्रस्‍तुति और पारंपरिक डांस मैदान पर आयोजित किया गया।

  • 09:16 AM, 09 Mar 2023

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की दोस्‍ती के 75 साल पूरे

    टॉस से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथली अलबानीज ने रोहित शर्मा व स्‍टीव स्मिथ को टेस्‍ट कैप सौंपी। इसके बाद एक गाड़ी पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री एकसाथ सवार हुए और पूरे मैदान का चक्‍कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्‍ती के मौके को दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने खास बनाया।

  • 09:12 AM, 09 Mar 2023

    स्‍टेडियम में जब पहुंचे दोनों देशों के प्रधानमंत्री

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबानीज इस अंदाज में स्‍टेडियम के अंदर पहुंचे। बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो।

  • 09:09 AM, 09 Mar 2023

    ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

    ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुहनेमन।

  • 09:09 AM, 09 Mar 2023

    भारत की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

  • 09:05 AM, 09 Mar 2023

    IND vs AUS live score 4th test: स्‍टीव स्मिथ ने जीता टॉस, ऑस्‍ट्रेलिया पहले करेगी बल्‍लेबाजी

    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शुरू हुए चौथे व अंतिम टेस्‍ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। मोहम्‍मद सिराज की जगह मोहम्‍मद शमी को शामिल किया गया है।