नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय होने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल कोहली इस उपलब्धि से 207 रन दूर हैं। कोहली के फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। फिलहाल कोहली के नाम 468 मैचों के 522 इनिंग्स में 53.81 की औसत से 24,002 रन हैं और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर हैं जिनके नाम 664 मैचों में 34,357 रन हैं जबकि दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ है जिनके नाम 509 मैचों में 24,208 रन हैं।
सर्वाधिक रन के मामले में दुनिया के छठे बल्लेबाज
वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो फिलहाल विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। इस सूची में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज हैं। उनके पास इस सीरीज में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ कर आगे निकलने का मौका है। यदि वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज और छठे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
एशिया कप में शानदार फॉर्म में दिखे थे कोहली
अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और तीन साल बाद अपने शतकों के सूखे को खत्म किया था। उन्होंने सुपर 4 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक पूरा किया था। कोहली इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए थे।