Latest News खेल

IND vs AUS T20I : मोहाली में T20 वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला


नई दिल्ली, । एशिया कप के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार टीम के सामने टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है जो श्रीलंका के खिलाफ पिछला टी20 सीरीज जीतकर यहां पहुंची है जबकि टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। टी20 वर्लड कप से पहले दोनों के पास अपनी परफेक्ट इलेवन को आजमाने का मौका है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकती है क्योंकि वॉर्नर और मिचेल स्टार्क सहित कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं हैं।

बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर खास नजर होगी। यदि आप भी इस रोमांचक मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच 20 सितंबर, मंगलवार को होगा।

कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच?

पंजाब क्रिकेट एसोशिएशन आइएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच।

कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

कहां देख सकते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला T20I मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच का आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो आप डीडी फ्री डिश के स्पोर्ट्स चैनल पर जा सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी तमाम खबरों को आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।