नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि वो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। ग्रीन उंगली में चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। ग्रीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
कैमरन ग्रीन की उपलब्धता पर सस्पेंस बना हुआ था और वो टीम के साथ यात्रा कर रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कैमरन ग्रीन को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय दिया। ग्रीन ने फ्रैक्चर हुई उंगली की सर्जरी कराई थी और ऑलराउंडर को पूरी तरह ठीक होने के लिए समय की जरुरत थी। ग्रीन ने कहा कि वो दूसरा टेस्ट खेलने के करीब थे, लेकिन एक अतिरिक्त सप्ताह मिलने से वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और अब शेष सीरीज में उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। उसके कई स्टार खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण स्वदेश लौटे। एश्टन आगर स्वदेश लौटकर घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से घर लौटे हैं। ग्रीन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं पिछले मैच में खेलने के करीब था। मगर मुझे लगता है कि अतिरिक्त सप्ताह मिलने से मुझे काफी मदद मिली और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उंगली में आराम मिला है। मैंने तेज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना किया और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। अच्छी बात यह है कि यहां की पिच ऑस्ट्रेलिया के जैसे उछालभरी नहीं है। तो अब सब ठीक है।’ ग्रीन के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं। उन्होंने 18 टेस्ट में 806 रन बनाए और 23 विकेट लिए।