नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाई। उन्हें बांग्लादेश (India vs Bangladesh 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए नहीं देखा जाएगा।
बुमराह बांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे, लेकिन वह रोहित शर्मा के डिप्टी नहीं रहेंगे। बुमराह भारतीय टीम के अहम प्लेयर हैं। उनके अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और विराट कोहली से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।