Latest News खेल

Ind vs Eng: रिषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपनाई थी कौन सी रणनीति,


बर्मिघम, । इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की।

पंत ने कहा कि मेरा मानना है कि इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज की लय को बिगाड़ना है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पंत पर शार्ट पिच गेंदों से परेशान किया, लेकिन वह सहज होकर खेलते रहे। उन्होंने कहा कि मैंने एक जैसे शाट्स नहीं खेले बल्कि विविधता लाने की कोशिश की। कई बार बाहर निकला तो कई बार बैकफुट पर खेला। मैंने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल किया। गेंदबाज पर मानसिक दबाव बनाने की बात थी, कुछ पहले से तय नहीं था। मैंने इसी पर फोकस रखा कि गेंदबाज क्या करने वाला है।

पंत ने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने डिफेंस पर काफी काम किया। मेरे कोच तारक सिन्हा सर ने मुझे वर्षो पहले बताया था कि आप किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं, लेकिन डिफेंस पर उतना ही ध्यान देना जरूरी है। मैं कई बार अलग तरह के शाट्स खेलता हूं, लेकिन गेंद को पीटा जा सकता है तो पीछे नहीं हटता। आपको बता दें कि पंत ने इस मैच की पहली पारी में 111 गेंदों पर शानदार 146 रन की पारी खेली थी।