Latest News खेल

IND vs ENG 3rd Test Day 3 भारत की दूसरी पारी हुई शुरू रोहित-यशस्‍वी क्रीज पर मौजूद


नई दिल्‍ली, । India vs England 3rd Test Day 3 Live Score: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज (शनिवार) राजकोट में तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बनाए।

याद दिला दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से सरफराज खान और ध्रूव जुरैल को डेब्‍यू का मौका दिया गया। इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एकमात्र बदलाव करके मार्क वुड को शोएब बशीर की जगह शामिल किया था।

याद दिला दें कि भारत और इंग्‍लैंड इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट को 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में जोरदार वापसी करके 106 रन से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – यशस्‍वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो, बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), बेन फोक्‍स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्‍स एंडरसन।

17 Feb 20241:29:19 PM

IND vs ENG Live Score: भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त बनाई और अब उसकी दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शार्म और यशस्‍वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय पारी के 6 ओवर बीत चुके हैं और ओपनर्स ने 18 रन जोड़ लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 144 रन की हो गई है।

6 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 18/0। रोहित शर्मा 13* और यशस्‍वी जायसवाल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 20241:03:39 PM

IND vs ENG Live Score: इंग्‍लैंड 319 रन पर ऑलआउट

मोहम्‍मद सिराज ने जेम्‍स एंडरसन को क्‍लीन बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पहली पारी का अंत कर दिया है। सिराज ने 72वें ओवर की पहली गेंद पर एंडरसन का ऑफ स्‍टंप उड़ाया। जेम्‍स एंडरसन ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। इंग्‍लैंड की पहली पारी 71.1 ओवर में 319 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त हासिल की। जल्‍द ही भारत की दूसरी पारी शुरू होगी। भारत की तरफ से मोहम्‍मद‍ सिराज ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट आया।

17 Feb 202412:55:08 PM

IND vs ENG Live: जडेजा ने किया हार्टली का शिकार

इंग्‍लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। रवींद्र जडेजा ने 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम हार्टली को स्‍टंपिंग कराकर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। जडेजा ने ऑफ स्‍टंप के हल्‍की बाहर गुड लेंथ स्‍पॉट पर गेंद डाली, जिस पर हार्टली ने निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद और बल्‍ले का कोई संपर्क नहीं रहा। विकेटकीपर ध्रूव जुरैल ने आसान स्‍टंपिंग की। टॉम हार्टली ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाए।

71 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 314/9। मार्क वुड 4* और जेम्‍स एंडरसन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202412:50:58 PM

IND vs ENG: सिराज की यॉर्कर पर अहमद बोल्‍ड

मोहम्‍मद सिराज ने घातक यॉर्कर डालकर रेहान अहमद की पारी का अंत किया। सिराज ने 70वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अहमद को चलता किया। रेहान अहमद ने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए।

70 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 309/8। टॉम हार्टली 9* और मार्क वुड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202412:31:56 PM

IND vs ENG Live Score: सिराज ने फोक्‍स का किया शिकार

मोहम्‍मद सिराज ने 66वें ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्‍लैंड को करारा झटका दिया। सिराज ने इंग्लिश विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेन फोक्‍स को मिड ऑन पर कप्‍तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। बेन फोक्‍स ने 37 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाए। फोक्‍स के आउट होने के बाद टॉम हार्टली क्रीज पर आए। भारतीय टीम इस समय इंग्‍लैंड पर पूरी तरह हावी।

66 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 300/7। रेहान अहमद 0* और टॉम हार्टली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

17 Feb 202412:27:29 PM

IND vs ENG Live Score: जडेजा ने स्‍टोक्‍स को भेजा पवेलियन

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लंच के बाद इंग्‍लैंड को करारा झटका दिया है। जडेजा ने इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को अपना शिकार बनाया। 65वां ओवर डाल रहे जडेजा ने आखिरी गेंद पर स्‍टोक्‍स को लांग ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। बेन स्‍टोक्‍स ने 89 गेंदों में छह चौके की मदद से 41 रन बनाए।

65 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 294/6। बेन फोक्‍स 13* और रेहान अहमद 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

17 Feb 202412:22:32 PM

IND vs ENG Live Score: लंच के बाद का खेल शुरू

 भारत और इंग्‍लैंड के बीच राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्‍लैंड की पारी कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स और विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेन फोक्‍स पर टिकी हुई है। भारतीय गेंदबाज जल्‍द ही विकेट निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

64 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍केर 297/5। बेन स्‍टोक्‍स 39* और बेन फोक्‍स 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202411:15:41 AM

IND vs ENG Live Score: बेन स्‍टोक्‍स पर निर्भर इंग्‍लैंड की पारी

बेन डकेट के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की टीम अपने कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स पर निर्भर हो गई है। स्‍टोक्‍स और बेन फोक्‍स इस समय क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह इंग्लिश बल्‍लेबाजों पर अपना दबदबा बनाए हुए रखे हैं। इंग्‍लैंड की टीम इस समय भारत के स्‍कोर से 167 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं। यह सत्र भारत के लिए अच्‍छा बीत रहा है।

57 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 278/5। बेन स्‍टोक्‍स 31* और बेन फोक्‍स 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

17 Feb 202410:56:39 AM

IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव ने किया डकेट का शिकार

 कुलदीप यादव ने 51वें ओवर में भारत को दिन की बड़ी सफलता दिलाई। ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने बेन डकेट को कवर्स में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को पांचवां झटका दिया। बेन डकेट ने 151 गेंदों में 23 चौके और दो छक्‍के की मदद से 153 रन बनाए। डकेट के आउट होने के बाद बेन फोक्‍स क्रीज पर आए हैं।

53 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 266/5। बेन स्‍टोक्‍स 26* और बेन फोक्‍स 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202410:19:29 AM

IND vs ENG Live Score: बेन डकेट के 150 रन पूरे

इंग्‍लैंड के ओपनर बेन डकेट का तीसरे दिन भी जलवा जारी है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 139 गेंदों में 23 चौके और दो छक्‍के की मदद से 150 रन पूरे किए। डकेट ने कुलदीप यादव द्वारा किए पारी के 45वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपने 150 रन का आंकड़ा पूरा किया।

45 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 243/4। बेन डकेट 150* और बेन स्‍टोक्‍स 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202410:07:15 AM

IND vs ENG Live Score: डकेट पर निर्भर भारत की पारी

 इंग्‍लैंड की पारी बेन डकेट पर निर्भर नजर आ रही है। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स शतकवीर डकेट का साथ निभाने के लिए क्रीज पर आए हैं। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश इंग्‍लैंड को जल्‍द ही एक और झटका देने की होगी।

42 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 226/4। बेन डकेट 143* और बेन स्‍टोक्‍स 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Feb 202410:05:22 AM

IND vs ENG Live Score: इंग्‍लैंड को दो जोरदार झटके लगे

भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुबह के सत्र में इंग्‍लैंड को दो करारे झटके दे दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने जो रूट (18) को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड का तीसरा विकेट गिराया। इसके बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्‍टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके मेहमान टीम को चौथा झटका दिया।