Latest News खेल

IND vs ENG 3rdTest Day-1 Live शतक की ओर रोहित के कदम हाफ सेंचुरी के करीब पहुंच रविंद्र जडेजा


, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से तीसरा टेस्‍ट राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

इंग्‍लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी, जिसमें एक बदलाव करते हुए शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को शामिल किया गया था। वहीं, भारत ने दो खिलाड़‍ियों सरफराज खान और ध्रूव जुरैल को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका दिया है।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच इस समय सीरीज 1-1 से बराबर है। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट को 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में दमदार वापसी की और 106 रन से मैच जीतकर सीरीज बराबर की।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – यशस्‍वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो, बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), बेन फोक्‍स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्‍स एंडरसन।

15 Feb 20241:13:55 PM

Ind Vs Eng Test Live Score: शतक की तरफ रोहित शर्मा

 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा भी संभलकर खेलते हुए अपने अर्धशतक के नजदीक आ गए हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हो गई है।

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 130/3, रोहित शर्मा 71 और जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15 Feb 202412:44:19 PM

Ind Vs Eng Test Live Score: रोहित-जडेजा ने पारी को संभाला

 तीन विकेट जल्द गिरने के बाद रोहित और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच लगभग 80 रन की साझेदारी हो गई है। जडेजा धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 111/3, रोहित 53 और जडेजा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15 Feb 202412:21:20 PM

IND vs ENG, 3rd Test: दूसरे सत्र का खेल जारी

लंच ब्रेक के बाद दूसरे सत्र का खेल जारी है। भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा और रोहित अभी भी बने हुए हैं।

15 Feb 202411:50:35 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: लंच ब्रेक

 भारत ने लंच ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ रविंद्र जडेजा दे रहे हैं।

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 93/3, रोहित 52 और जडेजा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15 Feb 202411:20:14 AM

nd Vs Eng Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा एक छोर पर डटे हुए हैं। रवींद्र जडेजा अपने कप्‍तान का बखूबी साथ निभा रहे हैं। इंग्‍लैंड ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगा दिया है। रोहित-जडेजा के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 72/3। रोहित शर्मा 44* और रवींद्र जडेजा 11* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

15 Feb 202410:57:26 AM

IND vs ENG Live: टीम इंडिया का स्कोर 50 पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 पार पहुंच गया है। रोहित और जडेजा पारी को संभाल रहे हैं। टीम के तीन विकेट जल्दी गिर गए, जिससे पारी लड़खड़ा गई थी।

15 Feb 202410:42:50 AM

IND vs ENG 3rd Test Live: रोहित और जडेजा संभाल रहे पारी

 रोहित शर्मा और जडेजा पारी को संभाल रहे हैं। टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट जल्द गंवा दिए हैं। यशस्वी और गिल को वुड ने पवेलियन भेजा। हार्टली ने रजत पाटीदार का विकेट लिया।

टीम का स्कोर 49 रन पर 3 विकेट है। 

15 Feb 202410:20:46 AM

IND vs ENG Live: हार्टली ने दिलाई इंग्लैंड को तीसरी सफलता

हार्टली ने भारत का तीसरा विकेट चटकाया है। रजत पाटीदार 5 रन पर पवेलियन लौट गए हैं।

टीम इंडिया का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट हो गया है।

15 Feb 202410:07:14 AM

IND vs ENG 3rd Test Live: वुड ने गिल को भेजा पवेलियन

मार्क वुड ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और भारत का दूसरा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने गिल को पवेलियन भेजा है। गिल 0 रन पर पवेलियन लौट गए हैं।

भारत का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट है।

15 Feb 20249:54:58 AM

IND vs ENG Live: मार्क वुड ने लिया पहला विकेट

मार्क वुड ने भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका दिया है। वुड ने शोएब बशीर की जगह इस मैच में वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से दिखाए गए भरोसे को कायम रखा और जायसवाल को पवेलियन भेज दिया है। यशस्वी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत का स्कोर 21 पर 1 विकेट हो गया है।

15 Feb 20249:41:16 AM

IND vs ENG Live: चौके के साथ हुआ पारी का आगाज

यशस्वी जायसवाल ने एंडरसन की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत की पारी का आगाज किया। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए। भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है।

15 Feb 20249:12:16 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍या कहा

बेन स्‍टोक्‍स ने कहा, हम भी पहले बल्‍लेबाजी करना चाहते। आप भारत में पहले ये ही करना चाहेंगे। 100वें टेस्‍ट के बारे में क्‍या कहूं जब आप आनंद ले रहे हो तो समय जा रहा है। सीरीज अच्‍छी तरह संतुलित है। हम खुश हैं कि चीजें किस तरह जा रही हैं। ब्रेक के बाद तरोताजा हैं। दुबई में परिवार के साथ घूमे, कोई क्रिकेट गतिविधि नहीं। क्रिकेट शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। हमारी टीम में एक बदलाव है। मार्क वुड की शोएब बशीर की जगह वापसी हुई है।

15 Feb 20249:08:07 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: रोहित शर्मा ने क्‍या कहा

रोहित शर्मा ने कहा, हमने चार बदलाव किए हैं। कुछ चोटिल हैंतो कुछ ने वापसी की है। सरफराज और जुरैल डेब्‍यू कर रहे हैं। सिराज और जडेजा की वापसी हुई है। अक्षर और मुकेश को बाहर किया गया है। पिच अच्‍छी है, पिछले दो मैचों से अच्‍छी पिच है। हम जानते थे कि राजकोट की पिच अच्‍छी है और समय के साथ इसमें बदलाव होगा। हम ग्रुप की तरह खेलेंगे। लड़कों ने पिछले मैच में लड़ाई दिखाई। अगले तीन मैच भी शुरुआती दो मुकाबलों की तरह उत्‍साहजनक होने की उम्‍मीद है। हम ध्‍यान देंगे कि यहां क्‍या करना है और शीर्ष पर रहना चाहेंगे।

15 Feb 20249:04:57 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: भारत ने जीता टॉस

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

15 Feb 20249:02:16 AM

IND vs ENG Live Score: कैसा है पिच का मिजाज

प्रसारणकर्ता चैनल के निक नाइट और दीप दासगुप्‍ता ने पिच का अनुमान बताया है कि यह शुरुआती दो-तीन बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी रहेगी। पिच पर हल्‍की दरारें हैं, लेकिन इससे शुरुआत में स्पिनर्स को मदद नहीं मिलेगी।

15 Feb 20248:54:23 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: ध्रूव जुरैल को मिली डेब्‍यू कैप

भारतीय टीम ने राजकोट टेस्‍ट में ध्रूव जुरैल को भी डेब्‍यू का मौका दिया है। जुरैल को दिनेश कार्तिक ने डेब्‍यू कैप सौंपी।

15 Feb 20248:51:25 AM

IND vs ENG, 3rd Test, Day-1 Live: सरफराज खान को मिली डेब्‍यू कैप

भारतीय टीम ने राजकोट टेस्‍ट में सरफराज खान को डेब्‍यू का मौका दिया। भारत के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को डेब्‍यू कैप सौंपी। सरफराज के माता-पिता थोड़ा भावुक हुए।

15 Feb 20248:48:57 AM

IND vs ENG Live Score: भारत से नई शुरुआत की उम्‍मीद

भारतीय टीम को अपने सीनियर खिलाड़‍ियों विराट कोहली और केएल राहुल की सेवाएं तीसरे टेस्‍ट में नहीं मिलेंगी। चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़‍ियों से भारतीय टीम आगे बढ़ चुकी है। ऐसे में युवाओं के साथ रोहित शर्मा की टीम नई शुरुआत करने पर ध्‍यान देगी।