Latest News खेल

Ind vs Ire T20: आयरलैंड के लिए काल साबित हो सकता है ये स्टार ऑलराउंडर


नई दिल्ली, । भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार यानी 31 जुलाई को टी-20 टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

उन्हें सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर आयरलैंड टीम के लिए काल साबित हो सकते है।

IND vs IRE: 181 दिनों बाद Washington Sundar की टीम इंडिया में वापसी

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल से अपनी चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे। वह एनसीए मे रिहैब पर थे। अब आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में न सिर्फ उनकी वापसी हो रही है, बल्कि उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है।

इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को भी टीम में मौका मिला है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की 181 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। सुंदर ने आखिरी बार 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।

पहले टी-20 में वॉशिंगटन ने 2 विकेट चटकाने के साथ बल्ले से अहम योगदान दिया था। सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे टी-20 में सुदंर ने 1 विकेट और 10 रन बनाए।

वॉशिंगटन सुंदर का क्रिकेट करियर

अगर बात करें वॉशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि सुंदर ने कुल 35 टी-20 मैच खेलते हुए 107 रन और 29 विकेट चटकाए है। 9 वनडे मैचों में सुंदर के नाम 233 रन दर्ज है, जबकि इस दौरान उन्होंने 16 विकेट चटकाए है। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 4 मैचों में 265 रन और 6 विकेट झटके

आयरलैंड के खिलाफ टी20I के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।