नई दिल्ली, । : एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में आज नेपाल से भिड़ना है। सुपर-4 में पहुंचने के लिए रोहित एंड कंपनी को हर हाल में नेपाल को पटखनी देनी होगी। टीम का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बड़ा फेरबदल चाहते हैं। गंभीर का कहना है कि शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज रोहित को नहीं, बल्कि ईशान किशन को करना चाहिए।
बैटिंग ऑर्डर में हो फेरबदल
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ ओपन करना चाहिए। ऐसे में अगर रोहित नंबर तीन पर खेलना चाहें तो वह खेल सकते हैं। विराट कोहली नंबर चार पर बैटिंग करें या फिर वह इसका उल्टा भी कर सकते हैं। आपको हमेशा एक युवा खिलाड़ी को उस पोजीशन पर बल्लेबाजी करवानी चाहिए, जिस पर वह सहज महसूस करता हो।”
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “आप जाहिर तौर पर इस बात पर बहस कर सकते हैं कि रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा सेटल्ड है, जिसके बाद आमतौर पर विराट कोहली नंबर तीन और अय्यर चार पर खेलते हैं। हालांकि, आप इस समय ईशान किशन की फॉर्म को देखिए। उनके नाम वनडे में दोहरा शतक दर्ज है। वह ओपनिंग करते हुए आखिरी दौरे पर लगातार तीन फिफ्टी लगा चुके हैं।”
ईशान ने खेली थी दमदार पारी
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला था। नंबर पांच पर पहली बार खेलते हुए ईशान ने 82 रन की यादगार पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज के बैट से यह इनिंग उस समय निकली थी, जब भारतीय टीम 66 के स्कोर पर चार विकेट खोकर बुरी तरह से संघर्ष कर रही थी। हालांकि, ईशान अपने शतक से चूक गए थे।