- नई दिल्ली,। Ind vs NZ Probable Playing XI: रांची के जेएससीए स्टेडियम में आज यानी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला होना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड की निगाहें टी20 सीरीज में वापसी पर होंगी। ऐसे में इस मैच मे भारत और न्यूजीलैंड की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये जान लीजिए।
भारत की बात करें कम से कम एक बदलाव कप्तान रोहित शर्मा को टीम में करना होगा, क्योंकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चोट लगी थी। ऐसे में उनके स्थान पर भारतीय टीम को किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका देना होगा। हालांकि, सिराज को रिप्लेस करने के लिए भारत के पास हर्षल पटेल और आवेश खान के रूप में दो विकल्प हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी कि किसे मौका दिया जाए। इसके अलावा बाकी टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान या हर्षल पटेल।