नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले एक झटका लगा है। कानपुर टेस्ट से पहले टीम के ओपनर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया। बीसीसीआइ ने उनको मैच से बाहर होने की पुष्ठी करते हुए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है। भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
बीसीसीआइ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की बाई जांघ की मांसपेशी में खिंचाव है और इसकी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले वह एनसीए में रिहैब से होकर गुजरेंगे और फिट होने की तैयारी करेंगे। चयनकर्ताओं ने केएल की जगह सूर्यकुमार यादव को सीरीज में उनकी जगह पर टीम में शामिल करने का फैसला लिया है।”
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।