Latest News खेल

IND vs NZ ODI: हैमिल्टन का तिलिस्म क्या तोड़ पाएंगे शिखर,


नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम शनिवार को हैमिल्टन पहुंच गई है। पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हैमिल्टन में भारत जीत के साथ वापसी करना चाहेगा, लेकिन यह थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि भारतीय टीम का हैमिल्टन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

हैमिल्टन के सीडन पार्क में भारत, न्यूजीलैंड से 7 बार भिड़ चुका है। इस मैदान पर टीम इंडिया केवल एक मैच जीत पाने में सफल हुई है। बाकी 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां पहला वनडे मैच 1981 में खेला था। आखिरी बार साल 2022 में। 2009 में धौनी की कप्तानी में आई भारतीय टीम ने यहां अपनी पहली जीत हासिल की थी। उस मैच में सहवाग ने 74 गेंद पर नाबाद 125 रन बनाए थे।

jagran

11 मुकाबलों में 3 जीते हैं भारत ने

इस मैदान पर भारत ने कुल 11 मुकाबले खेलें हैं, जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है। टीम ने एक बार न्यूजीलैंड तो एक-एक बार जिम्बाब्वे और आयरलैंड को हराया है। पिछली बार इंडिया जब यहां न्यूजीलैंड से भिड़ी थी तो भारत ने 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे। फिर भी भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में शिखर की अगुवाई में भारतीय टीम को न सिर्फ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल करना पड़ेगा।

jagran

न्यूजीलैंड टीम का रहा है बेहतरीन रिकॉर्ड

बता दें कि इस मैदान पर न्यूजीलैंड का बेहतरी रिकॉर्ड रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने यहां खेले गए 32 मुकाबलों में 23 जीते हैं। वहीं इस सीरीज की बात करें तो पहला वनडे कीवी टीम ने जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो वाला होगा। भारत को सीरीज जीतनी है तो उसे रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को जीतना होगा।