नई दिल्ली। India vs South Africa 1st Test Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी। वहीं, दोनों ही टीमों के लिए सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है।
अगर बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो भारतीय टीम ने 42 मैचों में से 15 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, जबकि साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट में बाजी मारी। वहीं, 10 मैच डॉ रहे।
IND vs SA 1st Test Playing 11: पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर
26 Dec 20231:50:09 PM
IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करने आएगी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और डैनिएल बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं।
26 Dec 20231:41:09 PM
IND vs SA 1st Test Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा को मिली डेब्यू कैप
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप थमाई। बता दें कि सेंचुरियन में इंस्पेक्शन के बाद टॉस 1:45 PM पर होगा। वहीं, 2 बजे से मैच शुरू होगा।
26 Dec 20231:28:40 PM
IND vs SA 1st Test Day 1 Live: कुछ ही देर में मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर
सेंचुरियन में बारिश बंद हो चुकी है और भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। कुछ ही देर में अब अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आउटफील्ड कितनी गीली है और टॉस कब होगा इस पर फैसला लिया जाएगा।
26 Dec 202312:52:00 PM
IND vs SA 1st Test Live Score: गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी
बीसीसीआई ने एक्स पर बताया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच से पहले बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी। टॉस 1 बजे होना था, लेकिन अब पिच और फील्ड का इंस्पेक्शन 1:30 बजे होगा, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
26 Dec 202312:36:38 PM
IND vs SA 1st Test Live Score: सेंचुरियन में मैच से पहले झमाझम बारिश
सेंचुरियन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच से पहले बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश की वजह से ये माना जा रहा है कि 1 बजे होने वाले टॉस में देरी हो सकती है।
26 Dec 202312:29:59 PM
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के पास है।