Latest News खेल

Ind vs SA 2nd T20I Live Score: भारतीय पारी की शुरुआत, इशान किशन व गायकवाड़ क्रीज पर


नई दिल्ली,। Ind vs SA 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है और क्रीज पर इस समय इशान किशन और गायकवाड़ मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका ने किए दो बदलाव, भारतीय टीम की सेम प्लेइंग इलेवन

इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने अंतिम ग्यारह में दो बदलाव किए। ओपनर क्विंटन डिकाक की जगह टीम में रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया तो वहीं केशव महाराज को भी टीम में जगह दी गई।

भारत की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्त्जे।