नई दिल्ली, : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
विराट की जगह टीम में हनुमा विहारी को किया गया शामिल
विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में उनकी जगह टीम में हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट के लिए इस टीम में सिर्फ यही एक बदलाव किया गया। वहीं इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। क्विंटन डिकाक और मुल्डर की जगह टीम में डुआने ओलिवर और काइल वेरेन को शामिल किया गया।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेन, मार्को जेनसेन, कैगिसो रबादा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, डुआने ओलिवर।