Latest News खेल

Ind vs SA 3rd Test : कोहली और पंत क्रीज पर, भारत की लीड 120 रनों के पार


नई दिल्ली, । Ind vs SA 3rd Test Match Live: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 210 रन पर आल आउट हो गई और टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त मिली। इसके बाद मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे और मेहमान टीम की कुल बढ़त 70 रन की हो गई थी। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। बढ़त 129 रनों की हो गई है

भारत की दूसरी पारी, मयंक व राहुल फिर रहे फ्लाप

भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहली पारी की तरह से दूसरी पारी में भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। राहुल जहां जानसेन की गेंद पर 10 रन बनाकर तो वहीं मयंक रबादा की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा ने सिर्फ 7 रन पर जानसेन की गेंद पर पीटरसन को अपना कैच थमा दिया। रहाणे ने भी दूसरी पारी में निराश किया और सिर्फ एक रन पर रबादा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

भारत व साउथ अफ्रीका की पहली पारी

भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाने में सफलता हासिल की। प्रोटियाज गेंदबाजों की आग उगलती गेंद से सामने ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया था। हालांकि कप्तान कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम 79 रन बनाए तो वहीं पुजारा ने 43 रन का योगदान दिया। टीम के अन्य बल्लेबाजों में राहुल ने 12 रन, मयंक ने 15 रन, रहाणे ने 9 रन, पंत ने 27 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में रबादा ने चार विकेट जबकि जानसेन ने तीन सफलता अर्जित की।