Latest News खेल

IND vs SL : करो या मरो मैच में किस टीम का पलड़ा है भारी और क्या कहते हैं आंकड़े


नई दिल्ली, । दुबई इंटरनेशनल के मैदान पर मंगलवार को मस्ट विन मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी। एशिया कप में इन दो टीमों का दबदबा रहा है। भारत ने जहां 7 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है तो वहीं श्रीलंका की टीम 5 बार इस खिताब को जीत चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन इस मैच से पहले श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं। सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका जहां अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर पहुंची है तो वहीं भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबले की बात करें तो अब तक हुए 25 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 17 जबकि श्रीलंका ने केवल 7 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। जहां तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की बात है पहली बार दोनों टीमें इस मैदान पर खेलेगी।

पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। 5 में से 3 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 2 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। पिछली बार जब दोनों टीमें टी20 में भिड़ी थी तो भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

इस सूची में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन नंबर वन पर हैं। उनके नाम श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 375 रन हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। रोहित और विराट के नाम 339-339 रन हैं। श्रीलंका की बात करें तो कप्तान दसुन शनाका पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 273 रन हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे प्रभावी रहे हैं। उनके नाम सर्वाधिक 17 विकेट है जबकि श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा हैं जो इस बार नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव भारत के सफल गेंदबाज रहे हैं। अश्विन ने 13 जबकि कुलदीप ने 12 विकेट अपने नाम किए हैं।