नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने भारत को टी20 सीरीज (IND vs SL T20) में हराकर हिसाब चुकता कर लिया. इस सीरीज में दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जोर आजमाइश देखने को मिली. लेकिन इसका असर रिश्तों पर नहीं पड़ा. दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली. मौका मिलने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपना अनुभव मेजबान देश के साथ बांटा. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें तीसरे टी20 के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आए.
धवन इस सीरीज में सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे. ऐसे में उनके इसी अनुभव का श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फायदा उठाया. मैच के बाद वो धवन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर टिप्स लेते नजर आए. धवन ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए.
यह कोई पहला मौका नहीं था, जब भारतीय टीम से जुड़े किसी सदस्य ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बात की हो या फिर उन्हें टिप्स दी हो. इससे पहले, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्हें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से बातचीत करते देखा गया था. यह वाकया तीसरा वनडे खत्म होने के बाद हुआ था.