Latest News खेल

IND Vs SL: श्रीलंका के जबड़े से जीत छीनने का चाहर को मिला बड़ा इनाम,


  • नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है और 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा।

भारत के स्पिनर गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार बल्लेबाजी कर पहला अर्द्धशतक लगाया और हाथ से निकलती बाजी टीम के नाम करा दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि अब भारत की हार निश्चित है, लेकिन चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली। दीपक चाहर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

इस पारी का श्रेय को लेकर दीपक चाहर ने बढ़ी बात कही है। दीपक चाहर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को दिया। दीपक चाहर ने कहा कि वह राहुल द्रविड़ के विश्वास के कारण ही टीम इंडिया को जीत दिला पाए। स्टार खिलाड़ी ने कहा, ”देश के लिए मैच जीतने से बड़ी बात कोई नहीं है. राहुल सर ने मुझे हर गेंद को खेलने की सलाह दी थी।

दीपक चाहर ने आगे कहा, ”राहुल सर ने मुझ पर भरोसा जताया, जब वो इंडिया ए के कोच थे तो मैं उनके अंडर में खेला हूं। वहां भी बल्लेबाजी में मैने कुछ अच्छी पारियां खेली> राहुल सर ने मुझे कहा कि मैं 7 नबंर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। लक्ष्य 50 तक पहुंचा तो मुझे लगा हम जीत सकते हैं, मैंने कुछ रिस्क भी लिए।

बता दें कि टीम के मुख्य खिलाड़ी के इंग्लैंड में होने के चलते दीपक चाहर को यह सीरीज खेलने का मौका मिला है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी इंग्लैंड में हैं और श्रीलंका दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ को कोचिंग का जिम्मा दिया गया है।