Latest News खेल

IND vs WI: 21 साल बाद विराट कोहली ने दोहराया सचिन का कारनामा,


नई दिल्ली, । भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 साल के बाद विदेशी धरती पर शतकों का सूखा खत्म किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला। शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। साथ ही कोहली के नाम एक और अनोखा कमाल किया।

दरअसल, विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में चौका जड़कर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा। साल 2002 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपना 29वां शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में सचिन ने दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया था।

यह हुआ अनोखा कमाल

साल 2002 में सचिन ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सचिन ने 117 रन की पारी खेली थी। अब कोहली ने यह कमाल दोहराया। कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा था। सुनील गावस्कर ने भी 121 रन की पारी खेली थी।

पांच साल बाद विदेशी धरती पर जड़ा शतक

अब कोहली ने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौका लगाकर यह कमाल दोहराया है। कोहली का वेस्टइंडीज के साथ खास नाता है। कोहली जब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हैं, बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन बना चुके हैं। कोहली ने पांच साल बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ा है। आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ शतक जड़ा था।

विलियमसन और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक जड़कर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (28), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (28) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (28) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, एक्टिव खिलाड़ियों में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (30) ने लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में विराट से ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34) के नाम दर्ज हैं।