भारत की पारी, धवन की फिफ्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में टास जीतकर कप्तान धवन ने बल्लेबाजी चुना। शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम के लिए सधी शुरुआत की और 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए स्कोर को 45 रन तक पहुंचाया। 15 ओवर के पहले पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट के 76 रन बनाए। 62 गेंद पर 7 चौके जमाते हुए कप्तान धवन ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। गिल ने 60 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 74 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर धवन वाल्श की गेंद पर कप्तान पूरन को कैच दे बैठे।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारतीय टीम इस मुकाबले एक बदलाव के साथ उतरी है। आवेश खान की जगह पर प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। वहीं वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए हैं। अल्जारी जोसेफ, रोवमन पावेल और रोमारियो शेफर्ड को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया गया है। जेसन होल्डर, कीमो पाल और कार्टी को आज के मुकाबल में मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), अकील होसेन, जेसन होल्डर, कीमो पाल, कार्टी जेडन सील्स, हेडन वाल्श।